नव निर्माण भवन नींव मुहूर्त ।

नव निर्माण भवन मुहूर्त का प्रयोजन है जीवन में मनुष्य घर एक बार बनाता है और वह सौ साल कि नींव रखता इसके लिए उचित समय का चुनाव करता।

व्यक्ति के जीवन में घर एक बार बनता है और इसे बनाने के लिए हमारे ऋषि-मुनियों के द्वारा उचित समय को चयन करने नियमों का प्रावधान है। नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आप भी लाभान्वित हो सकते हैं।

नव निर्माण भवन को शुरू करने से पहले मुहूर्त के इन मुख्य बिंदुओं पर विचार करें।

इस मुहूर्त से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर दी गई है इसके अलावा अगर आप मुहूर्त दिखवाना चाहते है तो नीचे दिए गए फार्म भरे। यह सुविधा सशुल्क हैं।

मुहूर्त निकलवाने के लिए नामाकन करे-