बैकं से लोन लेने का मुहूर्त।

कर्ज लेना,बैकं से लोन लेने के मुहूर्त का प्रयोजन है कि अपनी जरूरत के अनुसार बैंक अथवा किसी साहुकार से रुपए उधार लेना इसके उचित समय का चुनाव करना जिससे कि कर्ज़ चुकाना आसान हो।

कर्ज हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार ही ही लेना चाहिए,और कर्ज़ लेते समय मन में उसे चुकाने के भाव होने चाहिए।

शुभ नक्षत्र:-  हस्त, मुल,पूर्वा षाढा, उत्तरा षाढा, श्रवण,घनिष्ठा इन नक्षत्रों को छोड़कर सभी नक्षत्र शुभ माने गए हैं।

शुभवार:- मंगलवार, शनिवार, रविवार निषेध है इनको वारो को छोड़ कर सभी वार शुभ हैं।

शुभ तिथि:- रिक्ता(4,9,14) अमावस्या को  छोड़ कर सभी तिथि शुभ है।

सुर्यसंक्रांति  का  दिन निषेध हैं।

वृद्धि योग,द्विपुष्कर, त्रिपुष्कर योग विशेष रूप से निषेध हैं।

इस मुहूर्त से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर दी गई है इसके अलावा अगर आप मुहूर्त दिखवाना चाहते है तो नीचे दिए गए फार्म भरे। यह सुविधा सशुल्क हैं।

मुहूर्त निकलवाने के नामाकन करे-