कृषि यंत्र खरीद मुहूर्त।

कृषि यंत्र खरीद मुहूर्त का प्रयोजन है कि कृषि में सहायक यंत्रों कि खरिददारी के लिए उचित समय का चुनाव किया जाता है इसके लिए हमारे ऋषि-मुनियों ने कुछ नक्षत्रों को विशेष महत्वपूर्ण बताया है इन मुहूर्तों में नक्षत्रों के अनुसार ही नियम बताए गए हैं।

चर संज्ञक+मिश्र संज्ञक शुभ नक्षत्र:- नक्षत्र स्वाति, पुनर्वसु, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा,विशाखा, कृतिका शुभ फल दायी हैं ।

तिथि:- रिक्ता(4,9,14) अमावस्या, श्राद्ध,होलाष्ठ निषेध है।

शुभवार:- रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार आदि शुभ हैं।

अगर आप ट्रैक्टर या अन्य चलने वाली मशीन ले रहे हैं तो वाहन मुहूर्त देखे।

कृषि यंत्र से संबंधित चलने वाली कोई भी वाहन रूपी मशीन के लिए शुक्र ग्रह अस्तोदय नहीं देखना चाहिए।

इस मुहूर्त से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर दी गई है इसके अलावा अगर आप मुहूर्त दिखवाना चाहते है तो नीचे दिए गए फार्म भरे। यह सुविधा सशुल्क हैं।

मुहूर्त निकलवाने के लिए नामाकन करे-