
आपके वाहन का रंग तथा नंबर क्या है ?
अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर तथा वाहन के रंग को चुनने के लिए बात करें।
इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति या संस्था के नाम कि पहचान अंकों के अनुसार कि गई है। इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम अथवा जन्म दिनांक के अनुसार ही ऊर्जा का संचालन करता है। इसके प्रभाव से ही व्यक्ति अपने निर्णय लेता है। जब व्यक्ति अपनी जन्म दिनांक के अनुसार अपना आवरण चुनता है तो उसके आवरण में विरोध तथा प्रतिद्वंदता का प्रभाव नियंत्रण में रहता है।और अगर जन्म दिनांक तथा नाम से विपरीत अंकों का चुनाव करता है तो परिस्थिति उसके विपरीत प्रभाव में रहतीं हैं।
आपकी जन्म दिनांक से जो अंक बनता है वहीं अंक आपके जीवन में आपके स्वभाव तथा नेतृत्व क्षमता का विस्तार करता।
आज के परिवेश में भौतिक सुख आधारित जीवनशैली में हम वाहन अथवा अन्य भौतिक संसाधनों को चुनते हैं तो इनकी पहचान भी इनके अंको के आधार पर होती है।
इनकी पहचान से जो अंक निर्धारित होते हैं वह अंक आपकी जन्म दिनांक तथा आपके नाम के अनुसार सकारात्मक प्रभाव वाले होने चाहिए। जिससे आपको उस संसाधन के साकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सके।
वाहन के नंबर जानने के लिए अपना नाम एवं जन्म दिनांक लिखे।
इस सुविधा का शुल्क 500/ रूपए है। 9541542696
Google pay करके स्क्रीन शॉट भेजे।
इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन माना जाएगा।
रजिस्ट्रेशन होने पर आपके अनुकूलित समय पर आपको संतुष्टि पूर्वक जवाब दिया जाएगा।
नव निर्माण भवन कि सलाह के लिए संपर्क करें।