यात्रा मे कुलिक योग का विचार।

  • रविवार के दिन १४ वां मुहूर्त ।
  • सोमवार के दिन १२वां मुहूर्त।
  • मंगलवार के दिन १०वां मुहूर्त ।
  • बुधवार के दिन ८ वां मुहूर्त ।
  • बृहस्पतिवार के दिन छटा मुहूर्त।
  • शुक्र के दिन चौथा मुहूर्त ।
  • शनि के दिन दूसरा मुहूर्त कुलिक संज्ञक होता है ।
  • कुलिक संज्ञक मुहूर्त समस्त शुभ कार्यों तथा यात्रा में वर्जित है।

मुहूर्त में लग्नेश की स्थिति।