A vastu solution by Tapeshwar BhardwajA vastu solution by Tapeshwar Bhardwaj

वास्तु शास्त्र आधारित समाधान।

A Vastu Solution एक समाधान प्रक्रिया है जो वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार काम करती है।

यह एक आवेदन प्रक्रिया के अनुसार चलने वाली व्यवस्था है। इस व्यवस्था में वास्तु शास्त्र से जुड़ी सभी जानकारियों का भंडार है। हम आपके लिए तभी काम कर पाएंगे जब आप अपने घर का नक्शा हमें बताएंगे उसके लिए आप हमारे सहायक से बात करे ।वह आपके समक्ष आपके घर के नक्शे को समझ के वास्तु शास्त्र की दिशाओं को सुनिश्चित करेगा उसके अनुसार आप इस सुविधा का लाभ ले पायेंगे।

नवनिर्माण भवन के लिए इस सुविधा के अंदर भूमि खरीदने से लेकर गृह प्रवेश तक सभी जानकारियां दी हुई है।
अगर आप पहले से बने हुए घर में रहते हैं और वहां आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार बिना तोड़-फोड़ किए उपचार करना चाहते हैं तो आप इस सुविधा को जरूर चुने।
यह सुविधा आपके घर में पंच तत्वों को संतुलित करने का काम करता है।

यह प्रणाली आपको वास्तु शास्त्र के बारे में असिमित ज्ञान देती है तथा आपके घर में विभिन्न क्षेत्रों कि पहचान करके वहां वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यवस्था को पुनः स्थापित करने में आपकी मदद करती है।

मैंने अपने जीवन के २००४ से २०२५ तक २० वर्षों के निजी अभ्यास से अनुभव से
जो भी उपचार ज्ञात हुए वो सभी आपको इस संगृहीत सुविधा में मिलेंगे।
इस सुविधा को जो चाहे वह प्रयोग में ले सकता है। सिर्फ आपको अपने घर का नक्शा वास्तविक रूप में हमें भेजें।
इस सुविधा के लिए आपकी आर्थिक स्थिति के आधार पर दक्षिणा का विधान है। इस विषय पर आप हमारे सहायक के साथ बात कर सकते हैं। हमारा ध्येय है कि जो इस जीवन सुधारक ज्ञान वास्तु शास्त्र का लाभ लेना चाहते हैं और आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आप हमारे सहयोगी से बात करें आपको इस सुविधा का लाभ जरूर मिलेगा।

इस सुविधा का प्रयोग केवल १५ दिनों तक क्योंकि इतने समय के अंदर वस्तु उपचार के लिए बहुत ज्यादा सक्षम होते हैं आप अपने उपचार करने के बाद केवल आप अपने खाते पर बने रहेंगे इस मूलभूत सुविधा से आप वंचित हो जाएंगे।

जो इस सुविधा पर लगातार बना रहना चाहते हैं जो वास्तु शास्त्र के क्षेत्र में है अथवा आर्किटेक्ट भवन निर्माण से संबंधित विषयों पर काम करते हैं उसके लिए दक्षिण का अलग प्रावधान है आप हमारे सहायक से नीचे दिए हुए नंबर पर बात कर सकते हैं।

ज्ञान पात्रता के अनुसार मिले ओर सुविधा जरूरत के अनुसार मिले इस वचन पर भी मैं वचनबद्ध हूं। हमारी यह सुविधा सनातन के विज्ञान वास्तु शास्त्र से जुड़ी हुई है और हम अपना कार्य भी इसके सिद्धांत के आधार पर करते हैं अगर आप के घर में मांसाहार और मदिरा का पान होता है तो आप इस सुविधा को न चुने अगर आप चाहते हैं हम आपके लिए कम करें तो पहले तामसिक वस्तुओं को छोड़ दें। छोड़ने के दो महीने के बाद ही आप हमसे दुबारा संपर्क करें।
मेरा निजी अनुभव है इस विषय पर जिन घरों में मांसाहार एवं मदिरा का पान होता है उन घरों में वास्तु के विपरीत परिणाम मिलते हैं फायदे की जगह नुकसान होता है इसलिए जहां मांसाहार हो कब्जा कि हुई भुमि हो या भवन हो वहां वास्तु उपचार करना निषेध है।

इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी विशेषता है यह कि इसमें आपके घर की दिशाओं को लेकर आपकी जरूरत की हर वस्तु को बारीकी से समझाया गया है आपके घर में अगर वस्तुएं गलत है तो उन्होंने उनको रंगों के हिसाब से व्यवस्थित किया जा सकता है बहुत आसान तरीके से समझाया गया है।

TapeshwarBhardwaj help line
TapeshwarBhardwaj help line

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *