मल-मास
मल मास की अवधि को शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए निषेध कहा गया है।

सूर्य अपने भ्रमण काल में प्रत्येक राशि में 30 दिन का भ्रमण रहता है। जब सूर्य बृहस्पति ग्रह धनु राशि और( मीन राशि के स्वामी है। ) में भर्मण काल के समय, सूर्य जब धनु और मीन में रहते हैं, तो उस अवधियों को मलमास कहा गया है।

जब मलमास हो, तो सभी तरह के शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

ज्योतिष शास्त्र क्या है।