वास्तु मुहूर्त के साथ साथ भुमि कि अवस्था पर भी ध्यान करें। धरती सोई हुई है या जागृतावस्था मे है। सुर्यसंक्रांति के नक्षत्र से ५,७,९,१५,२१,२४ वें नक्षत्र को धरती सोई हुई होती हैं। जिस दिन धरती सोई हुई हो उस दिन नव निर्माण, नींव खुदाई वर्जित हैं।

18,20,22,28 जून तथा 4,7 जुलाई को धरती सोई हुई है।