राजनीतिक दल में प्रवेश एवं सामाजिक संगठन में सदस्यता ग्रहण करने का मुहूर्त।

राजनीतिक दल में प्रवेश एवं सामाजिक संगठन में सदस्यता ग्रहण करने का मुहूर्त।

राजनीतिक दल में प्रवेश अथवा अन्यथा किसी सामाजिक संगठन में सदस्यता ग्रहण करने के लिए विशेष मुहूर्त का प्रावधान है प्रत्येक कार्य नक्षत्र के अनुसार किए जाते हैं राजनीतिक प्रवेश हो या मित्रता हो धारण करनी हो इन सभी कार्यों के लिए अगर मित्र संज्ञक नक्षत्र का प्रयोग किया जाए तो उत्तम फल मिलता है।

लग्न शुद्धि ,चंद्रमा शुद्धि परमावश्यक है।

लग्न उत्तम स्थिति में होने पर कार्य करने वाले का उत्साह भी अच्छा हो।जन्म राशि व लग्न राशि से तीसरा, छठा,दसवां, ग्यारहवां इन भावों में शुभ ग्रह होकर लग्न को देखता हो चंद्रमा लग्न से तीसरे, छठे, दसवें, ग्यारहवें भाव में स्थित हो तो कार्य सफल होता है।

चंद्रमा तथा लग्नेश कुंडली में इन दोनों की स्थिति अच्छी होनी चाहिए।शुक्ल पक्ष का चंद्रमा इस मुहूर्त में विशेष लाभदाई होता है इसलिए इन कार्यों को तभी करें जब शुक्ल पक्ष में यह नक्षत्र आते हो।

शुभ नक्षत्र:- मृगशिरा ,चित्रा,अनुराधा आदि मित्र संज्ञक नक्षत्रो को मित्रता धारण तथा परस्पर किसी से जुड़ने के लिए उत्तम माना जाता है।

शुभ वार:- रविवार, सोमवार, बुधवार ,बृहस्पतिवार,शुक्रवार।शुभ तिथि:- रिक्ता तिथि ४-९-१४ तथा अमावस्या, श्राद्ध पक्ष , होलाष्ट, ग्रहण वर्जित होती हैं।बाकी सभी तिथियां शुभ हैं।

चंद्रमा विचार:- राजनीति में तथा किसी सामाजिक संगठन से जुड़ते समय व्यक्ति के प्रचलित नाम की राशि से गिनने पर चंद्रमा ४,६,८,१२ वां नहीं होना चाहिए।