मंगल अस्तोदय सारणी विक्रमी संवत –२०८२

- 17-10-2025 को दोपहर 4 बजकर 28 मिनट पर पश्चिम दिशा में अस्त ।
मंगल ग्रह अस्त अवस्था के दौरान जो सूर्य के प्रकाश मंगल ग्रह पर पड़ने पर जो तरंगे मंगल ग्रह से हमारी पृथ्वी पर पहुंचती है इस समय वह कुछ समय के लिए निष्क्रिय हो जाती है इस समय मंगल ग्रह से संबंध कारक वस्तुओं पर प्रभाव पड़ता है। जैसी भूमि से सबंधित खुदाई का कार्य। खनिज पदार्थ से जुड़ी खद्दानो कि खुदाई निषेध है। भुमि के अंदर बीजा रोपण।