Main components of Panchanga DarshanMain components of Panchanga Darshan

पंचांग दर्शन के मुख्य घटक ।
पंचांग के घटक पंचांग की जानकारी के मुख्य स्रोत पांच माने गए हैं।
वार, तिथि, नक्षत्र, योग ,और कारण इन पांचो के समयावधि के अनुसार रात दिन की ऊर्जा का परिचय किया जाता है।
इसमें समयावधि वार ,तिथि एवं नक्षत्र की अधिक होती है योग की समय-सीमा इनसे छोटा होती है और करण का समय मान सबसे कम होता है।
इन सभी घटकों के अलग-अलग परिचय हैं तथा उनके समय अनुसार उनकी ऊर्जाओं के प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा को दर्शाते हैं। मुहूर्त दर्शन के लिए उचित समय का चुनाव के लिए इन पांचों घटकों पर विचार करके ही निर्णय लिया जाता है।
वार परिचय।
तिथि परिचय।
नक्षत्र परिचय ।
योग परिचय।
करण परिचय।