जब सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करते है इस दिन विशेष को संक्रांति कहते हैं और इस दिन से ५,७,९,१५,२१,२४ दिन धरती सोई हुई अवस्था में रहती है ।
जब धरती सोई हुई अवस्था में रहती है इस दिन भूमि से जुड़े कार्य निषेध हैं। इस दिन धरती में खुदाई तथा हल चलाने से संबंधित कार्य नहीं किए जाते। गृह-प्रवेश, जमीन अधिग्रहण, भवन में छत डालने तथा अन्य निर्माण कार्य कि शुरुआत निषेध है।
14 मार्च से 13 अप्रैल तक
इस महीने कि 14 मार्च को को सूर्य कुंभ से मीन राशि में जाएंगे। इस दिन से ५,७,९,१५,२१,२४ दिन धरती सोई हुई अवस्था में रहेगी।
मार्च महीने में 18,20,22,28 मार्च तथा 3,6 अप्रैल को धरती सोई हुई है ।
13 अप्रैल से 13 मई तक
इस महीने कि 14 अप्रैल को सूर्य मीन से मेष राशि में जाएंगे। इस दिन से ५,७,९,१५,२१,२४ दिन धरती सोई हुई अवस्था में रहेगी।
अप्रैल महीने में 17,19,2127, अप्रैल तथा 3, 6 मई को धरती सोई हुई है ।
ऊपर दी गई जानकारी में किसी प्रकार कि त्रुटि हो तो आप मुझे अवगत अवश्य करें।
जय सिया राम।