गुरु नक्षत्र प्रवेश सारणी-विक्रमी संवत् 2082-
गौचर में जब गुरु ग्रह अपना नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तब उस अवस्था में इनके प्रभवो में भी परिवर्तन आता है। जब इनके प्रभवो पर शुक्षमता से अध्ययन किया जाता है तो परिणाम स्पष्ट हो जाता है।
- 11-4-2025 को प्रातः 6 बजकर 14 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश।
- 28-4-2025 को रात्रि बाद प्रातः 3 बजकर 32 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र द्वितीय चरण में प्रवेश।
- 15-5-2025 को प्रातः 7 बजकर 4 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश।
- 30-5-2025 को दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र के चौथे चरण में प्रवेश।
- 14-6-2025 को सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश।
- 28-6-2025 को रात्रि 9 बजकर 54 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र के द्वितीय चरण में प्रवेश।
- 13-7-2025 को दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र के तृतीय चरण में प्रवेश।
- 28-7-2025 को सांयकाल 5 बजकर 31 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में प्रवेश।
- 13-8-2025 को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश।
- 7-8-2025 को गुरु वक्री।

- 30-8-2025 को रात्रि 9 बजकर 54 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र के द्वितीय चरण में प्रवेश।
- 19-9-2025 को रात्रि बाद प्रातः 3 बजकर 57 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र के तृतीय चरण में प्रवेश।
- 19-10-2025 को रात्रि 9 बजकर 36 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र के चतुर्थ चरण में प्रवेश।
- 3-12-2025 को रात्रि 11 बजकर 33 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र के तृतीय चरण में प्रवेश। (वक्री अवस्था)
- 3-1-2026 को सांयकाल 4 बजकर 25 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र के द्वितीय चरण में प्रवेश। (वक्री अवस्था)
- 28-1-2026 को रात्रि बाद प्रातः 5 बजकर 40 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश। (वक्री अवस्था)
गुरु वक्री-मार्गी सारणी-विक्रमी संवत् 2082