ज्योतिष का आधार पंचांग पर आधारित है।अगर आप ज्योतिष को जानना चाहते हैं तो उससे पहले पंचांग को जानिए। ज्योतिष शास्त्र कि शुरुआत पंचांग से होती है। आजके समय में विद्यार्थी केवल कुंडली पर ध्यान देते हैं पंचांग पर ध्यान नहीं दे पाते। इसका एक कारण आज के समय में ज्योतिष गणना नहीं कि जाती इस विषय पर मेहनत नहीं करते क्योंकि यह सब कंप्यूटर के द्वारा आसान हो गया है।
समय, दिनांक तथा समय कि जानकारी कंप्यूटर में दर्ज करने पर कुंडली कि स्थिति सामने आ जाती है।और कुछ सिद्धांतों को याद करके कुंडली की विवेचना कि जाती है। ज्योतिष कि परिपाटी अब एक व्यवसाय बन चुका है। इस लिए ज्योतिष शास्त्र के विद्यार्थी पंचांग के रहस्यों से दूर रहते हैं। अगर आप ज्योतिष का अध्ययन करना चाहते हैं तो सबसे पहले पंचांग को जानिए।
अगर आप पंचांग को जान जाते हैं तो ज्योतिष विज्ञान को समझने में आसानी होगी। आइए जानते हैं कि पंचांग के बारे में।
हमसे संपर्क करने के लिए फॉर्म भरे-