अंक ज्योतिष ज्योतिष शास्त्र कि एक विशेष शाखा है। यह सरल तथा सुक्ष्म तरीके से जीवन का परिचय देने वाली विद्या है। इसको कम समय में सीखकर ही विकसित किया जा सकता है। इसका प्रयोग व्यवहारिक जीवन में अन्य विद्याओं से आसान है।इस विद्या को आप आसानी से तीन से पांच महीने में सिख सकते हैं। हमारे इस पाठ्यक्रम में उन सभी विषयों को शामिल किया गया है जिसके कारण आप इस ज्ञान को आसानी से ग्रहण कर सके तथा ग्रहण करके विकसित कर सके।
2 अंक शास्त्र परिचय।