नयी नौकरी शुरू करने के मुहूर्त का प्रयोजन है कि न ई नौकरी कि शुरुआत करने के लिए हमारे ऋषि-मुनियों के द्वारा नक्षत्रों के अनुसार समय के कुछ मापदंड बताएं गए हैं अगर इनका अनुसरण किया जाए तो कार्य में स्थिरता मिलती है।
किसी पद पर आसीन तथा किसी पद का कार्य भार संभालना।
चंद्रमा विचार :– स्वयं कि राशि से चंद्रमा चौथा छठा आठवां बारहवां नहीं होना चाहिए।
शुभ नक्षत्र :- अश्विनी, रोहिणी, मृगशिरा, पुष्य, उत्तराफाल्गुनी, हस्त,अनुराधा, ज्येष्ठा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण,उत्तराभाद्रपद, रेवती। यह नक्षत्र शुभ होते हैं।
शुभ वार :- सोमवार, बुधवार, गुरुवार ,शुक्रवार।
शुभ तिथि :- चतुर्थी,नवमी,चतुर्दशी, श्राद्ध, होलाष्ठ,श्राद्ध पक्ष का सदैव त्याग करें।
शुभ लग्न :- वृष,सिंह, वृश्चिक, कुंभ आदि स्थिर लग्न इस कर्म के लिए शुभ होते हैं।
अगर कार्य स्थल से दिनांक पहले ही सुनिश्चित कि जा चुकी हो तो इस मुहूर्त के अनुसार जो दिन निकले उस दिन अपने इष्ट देव कि पुजा अर्चना करके प्रसाद का वितरण जरूर करें।
जिस दिन नए काम पर जाएं तो अपने पूर्वजों का आशीर्वाद तथा अपने इष्ट देव को याद रखें। इस दिन पूरी सकारात्मक ऊर्जा के साथ पूरे उत्साह के साथ अपना कार्य शुरू करें।
इस मुहूर्त से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर दी गई है इसके अलावा अगर आप मुहूर्त दिखवाना चाहते है तो नीचे दिए गए फार्म भरे। यह सुविधा सशुल्क हैं।
मुहूर्त निकलवाने के लिए नामाकन करे-