कुंआ तालाब खुदाई मुहूर्त का प्रयोजन है जब घर में या खेत अथवा सार्वजनिक स्थलों पर कुआं (बोरवेल) . खोदना तथा पानी के अन्य स्त्रोत के निर्माण करने करने के लिए नक्षत्रों क अनुसार मुहूर्त का प्रावधान है।
- भुमि सोई हुई नहीं होनी चाहिए।
- बुध गुरू लग्न मे हो ।
- गोचर का चंद्रमा जल राशि में हो तो उत्तम जल कि प्राप्ति होती है।
शुभ नक्षत्र:- रोहिणी, मृगशिरा,पुष्य,मघा,उत्तरा फाल्गुनी,हस्त,अनुराधा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, घनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती ये सभी नक्षत्र शुभ माने गये है।
चंद्रमा विचार:-
शुभ वार:- सोमवार,बुधवार,गुरूवार,शुक्रवार,शनिवार।
वर्जित वार:- मंगलवार निषेध है।
भद्रा काल विचार:-
इस मुहूर्त से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर दी गई है इसके अलावा अगर आप मुहूर्त दिखवाना चाहते है तो नीचे दिए गए फार्म भरे। यह सुविधा सशुल्क हैं।
मुहूर्त निकलवाने के लिए नामाकन करे-