कपड़े,गहने की दुकान का मुहूर्त।

कपड़े,गहने की दुकान के मुहूर्त का प्रयोजन है कपड़े तथा गहनों कि दुकान के लिए विशेष नक्षत्रों के अनुसार समय का चयन किया जाता है।

चंद्रमा विचार :- स्वयं कि राशि से चंद्रमा चौथा छठा आठवां बारहवां नहीं होना चाहिए।

शुभ नक्षत्र :- रोहिणी,पुनर्वसु, पुष्य, उत्तराफाल्गुनी, हस्त,चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, घनिष्टा, उत्तराभाद्रपद, रेवती।

गुरू,शुक्र अस्त नही होने चाहिए।

तिथि विचार :- चतुर्थी, नवमी चतुर्दशी तिथि निषेध है।

निषेध दिवस :- श्राद्धपक्ष, होलाष्टक वर्जित है।

वार विचार :- सोमवार बुधवार बृहस्पतिवार शुक्रवार रविवार।

स्थिर लग्न शुभ फलदायी है।

इस मुहूर्त से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर दी गई है इसके अलावा अगर आप मुहूर्त दिखवाना चाहते है तो इस मुहूर्त कि दक्षिणा मात्र 201 /- रुपए है। नीचे दिए गए फार्म को भरे अथवा हमें व्हाट्स एप पर मैसेज करें।

मुहूर्त निकलवाने के लिए नामाकन करे-