Shri Khatu Shyamji's Chalisa has been written in this post.

!! दोहा !!
गजानंद को सुमर कर, धर सुरसति का ध्यान ।
बरनऊ खाटू श्याम यश, राखे सतगुरू मान।।

जय श्री श्याम पांडव सुवन, सब मंगल की खान ।
कष्ट हरण सब भय हरण, रखो भक्त की आन।।

!! चौपाई !!

जय श्री श्याम भक्त सुख दाता। तेरी महिमा है विख्याता ।।
कृष्ण के तुम हो अवतार । आये हरण भूमि का भार ।।
महावीर देवन हित्कारी । शुद्धि बुद्धि दो हे असुरारी ।।
कन्चन का तेरे छत्र विराजे । शीश मुक्ट गल पुष्पन साजे ।।
अहवति के पुत्र कहावो । दुष्टन के मन भय उपजाओ ।।
चतुराई कछु वरनि न जाये । बल का भेद कोई नहीं पाये ।।
तुम चण्डी के महान उपासक । सब दुष्टन के हो तुम नाशक ।।
लेकर रथ महा भारत आये । एक बाण से बल दिखलाये ।।
कृष्ण को सिर दिया दान में । पाया नाम तुम उसी मान में ।।
महाभारत तुम सकल निहारा । आखिर में कौरव कुल हारा ।।
जब तुम से सब न्याय कराया । किया फैसला सब मन भाया ।।
यदुवंशी ने करी बड़ाई । जो कोई तेरा गुण गाई ।।
सकल कामना हो सब पूरी । सही बात ये नहीं अधूरी ।।
इनद्रदिक ब्रह्मादि मुनिसा । सहस्र मुखन के और अहीसा ।।
कवि विशारद सुर नर नारी । गावें महिमा पावें न पारी ।।
तुम पांडन के ही हितकारी । देई जिताय लड़ाई भारी ।।
तुमने मदत बिजय की कीन्ही । उसने अनेक विभूति दीन्ही ।।
लिन्ही परीक्षा सब चकराया । पीपल पत्ते छेद दिखाया ।।
तब अचरज से सभी निहारा । दीखा सबने तेज अपारा ।।
कठिन काम जितने तग मांही । छिन में कर दिये अचरज नाहीं । ।
मर्यादा के हो तुम पालक । दुष्ट जनन के हृदय सालक ।।
शरण गहें से सब जावें । भूत प्रेत दूर सब जावें ।।
तुमसा तेज न है जग आना । तीन लोक में लोहा माना ।।
जो रहे श्याम-श्याम दिन राती । सकल अबिद्या झटमिट जाती ।।
रोग दोष सब मिटजाये तन से । करै ध्यावना सच्चे मन से ।। 8
दुविध्या से श्री श्याम बचावे | नित उठ गीत श्याम का गावे ।।
कृष्ण तक जाचक बन आये । उसका पार कौन नर पाये ।।
सकल मनोथ दायक कामा । भक्त जनन के सारे कामा ।।
युग-युग से महिमा चल आई । सुर नर मुनिजन सकल सराई ।।
सन्त दीन के हो रखवारे । हरो कष्ट जन तुम्हें पुकार
बांझन को तुम हो सुख दाता । तुमहीं हमारे हो पितु माता ।।
अतुलित शक्ति है तुम माहीं । जिसका भेद जाने अज नाहीं ।।
मुक्त होय तुम्हारा गुन नाहीं । चित चरण में ध्यान लगायें ।।
तुम्हारे जो कोई मन्दिर आवे । खीर चूरमा तुम्हें जिमावे ।।
होवे सकल कामना पूरी । श्याम नाम संजीवन पूरी ।।
जन्म-जन्म के दुख मिट जाई । जो सुमरे श्री श्याम गुसाई ।।
जय-जय श्याम खाटू के राजा । करहो कृपा तुम राखो लाजा ।।
जो यह पाठ करे सतवार कोई । ज्यां पर कृपा श्याम की होई ।।
छूटहिं बन्दी जीव सुख लहई । जो यह भक्त है दास तुम्हारा ।
बेड़ा करना पार हमारा ।।

!! दोहा !! दास जानकर कर दया, शरण लियो तिहार ।। बार बार मम विनती अब तो जरा निहार ॥
बोलो खाटू नरेश कि जय हो।