अनाज निकालने के मुहूर्त का प्रयोजन है कि खलिहानों में इकट्ठा कि हुई फसलों से अनाज को उचित समय पर अलग करना । इस कार्य कि शुभ फल प्राप्ति के लिए उचित नक्षत्रों का चयन किया जाता है।
शुभ नक्षत्र:- अनुराधा,श्रवण ,मूल ,रेवती ,मघा ,पूर्व फाल्गुनी ,उत्तर फाल्गुनी , ज्येष्ठा और रोहिणी।
शुभ तिथियां:- अमावस्या तथा रिक्ता तिथियों को छोड़कर सभी तिथियां शुभ है।
शुभ वार:- रविवार,सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार।
इस मुहूर्त से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर दी गई है इसके अलावा अगर आप मुहूर्त दिखवाना चाहते है तो नीचे दिए गए फार्म भरे। यह सुविधा सशुल्क हैं।
मुहूर्त निकलवाने के लिए नामाकन करे-