मल मास सारणी विक्रमी संवत-2082
मलमास सारणी सौरमंडल में सूर्य की गति विधि पर आधारित है जब सूर्य बृहस्पति देव की राशियों में धनु तथा मीन में भ्रमण करते हैं तो मलमास होता है मलमास में शादी विवाह एवं देव प्रतिष्ठा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा निषेध बताई गई है ।
मलमास के लिए एक धारणा और प्रचलित है कि मल मास में जब बारिश हो जाए तो मलमास का प्रभाव कम हो जाता है।
क्योंकि सूर्य जिस समय इन राशियों में भ्रमण करता है उसे समय मौसम के अनुसार वायुमंडल में सबसे ज्यादा विषैले कीटाणु होते हैं और इस समय जब बारिश हो जाए तो उनका प्रभाव समाप्त हो जाता है।
14 मार्च 2025 को सायं काल 6 बजकर 49 मिनट से 13 अप्रैल 2025 को रात्रि बाद प्रातः 3 बजकर 20 मिनट तक इस समयावधि में सूर्य मीन राशि में भ्रमण करते हैं।
16 दिसंबर 2025 को प्रातः 4 बजकर 19 मिनट से 14 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजकर 5 मिनट तक
इस समयावधि में सूर्य धनु राशि में भ्रमण करते हैं।
14 मार्च 2026 को रात्रि 1 बजकर 1 मिनट से 14 अप्रैल। 2026 को सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक
इस उम्र में सूर्य मीन राशि में भ्रमण करते हैं।
You can find a vastu solutions .