
इस सुविधा के अंतर्गत हम आपके घर का वास्तु निरीक्षण हेतु घर का नक्शा बनाते हैं और घर के प्रत्येक क्षेत्र पर तत्वों के स्थापन पर चर्चा कि जाती है तथा उपचार बताएं जाते हैं। इस क्रिया में कम से कम तीन से चार घंटों का समय लगता है। इस दौरान आपके प्रतिष्ठान के वास्तु दोषों के उपाय कि उपचार तालिका बनाईं जाती है।
इसके अलावा समय कि विशेष अवधि तक आप जब तक उपचार करते हैं तब तक आपके साथ बने रहने पर वचन बद्ध है। हमारा ध्येय आपको आपकी शंका का नीवारण एवं आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार उपायों से संतुष्टि प्रदान करना है।
वास्तुशास्त्र कि उत्पति उपचारीय पद्धतियों से प्रभावित हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बैठे ग्रहो का स्थान बदला नहीं जा सकता। लेकिन जिस फैक्ट्री तथा कार्य स्थल जहां आप कार्य करते हैं उस कार्य स्थल को बिना तोड़-फोड़ के भी व्यवस्थित किया जा सकता है। पांच तत्वों के अनुसार रंगों द्वारा एवं कार्य स्थल कि वस्तुओं को अपने स्थान पर व्यवस्थित किया जाता है ।
वास्तु यात्रा कि दक्षिणा दस से बीस रुपए प्रति वर्ग फीट है + transportation ( under 200km area) और अधिक जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्स एप पर मैसेज करें।
अपनी वास्तु यात्रा ( vastu visit) के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए फार्म को भरे अथवा हमें व्हाट्स एप पर मैसेज करें।