बार्जर बोने का शुभ मुहूर्त विक्रम संवत 2082-

प्रकृति में बीज रोपण को लेकर हमारे ऋषि मुनियों द्वारा नियम बनाए गए हैं। चंद्रमा काल अर्थात शुक्ल पक्ष में जब चंद्रमा अपने प्रकाशमय तरंगे पृथ्वी पर छोड़ता है तो उसे स्थिति में बीज बोया जाए तो पौधे में बीमारियां कम लगती हैं तथा पौधा अच्छी तरह विकसित होता है और जब इसके विपरीत कृष्ण पक्ष अर्थात अमावस्या कल के निकट समय में बीज बोया जाए तो उस पौधे में बीमारियों की अधिकता ज्यादा पाई जाती है।

समय अनुसार वीजा रोपण शुक्ल पक्ष में ही करना चाहिए अब इस मौसम में बाजार बोन का समय चल रहा है यह समय 10 मार्च से 16 मार्च के बीच चंद्रमा के प्रभाव के अंतर्गत आने वाले कुछ शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं ।

  • 10 मार्च को सुबह 8:00 के बाद में बीज बोना शुरू करें 8:00 से पहले भद्र रहेगी भद्रा काल में शुभकार्य निषेध बताया गया है। यह शुभ मुहूर्त में केवल वृषभ, मिथुन , कन्या , तुला वृश्चिक , कुंभ और मीन राशि वाले जातकों के लिए है।
  • 12 मार्च को सुबह शुभ मुहूर्त 9 बजे तक है। बीज बोना सूर्य उदय के साथ ही शुरू करें। यह शुभ मुहूर्त में केवल मेष, मिथुन , कर्क , तुला वृश्चिक, धनु ,और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए है।
  • 14 मार्च को सूर्योदय से शुरू करें। यह शुभ मुहूर्त में केवल मेष, मिथुन , कर्क , तुला वृश्चिक, धनु ,और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए है।
  • 16 मार्च को सूर्योदय से शुरू करें।यह शुभ मुहूर्त में केवल वृष, कर्क, सिंह , वृश्चिक, धनु ,और मकर राशि वाले जातकों के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *