सामग्री को संग्रहित करने के मुहूर्त का प्रयोजन है व्यापार में किसी सामग्री का स्टॉक करना। यह संग्रह वस्तुओं कि तेजी-मंदी का लाभ लेने के लिए किया जाता है। तथा कारखानों में कच्ची सामग्री का संग्रह भी इसी मुहूर्त में किया जाता है।
चंद्रमा विचार :- स्वयं कि राशि से चंद्रमा चौथा छठा आठवां बारहवां नहीं होना चाहिए।
शुभ नक्षत्र :- अश्वनी ,मृगशिरा ,पुनर्वसु ,पुष्य, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, श्रवण ,धनिष्ठा, शतभिषा ,रेवती ।इनमें से कोई जन्म नक्षत्र हो तो छोड़ दें ।
द्विस्वभाव लग्न शुभ रहता है।
वार विचार :- रविवार ,सोमवार ,बुधवार, गुरुवार ,शुक्रवार आदि शुभ वार है ।
तिथि विचार :-
चंद्रमा शुद्धि लग्न शुद्धि परम आवश्यक है ।
७,८,१२ भाव में पाप ग्रह नहीं होने चाहिए स्टॉक करते समय ।
अगर सामग्री खाने से संबंधित है तो मौसम का ध्यान रखें।
इस मुहूर्त से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर दी गई है इसके अलावा अगर आप मुहूर्त दिखवाना चाहते है तो नीचे दिए गए फार्म भरे। यह सुविधा सशुल्क हैं।
मुहूर्त निकलवाने के लिए नामाकन करे-