फैक्ट्री शुरू करने का मुहूर्त।

फैक्ट्री शुरू करने के मुहूर्त का प्रयोजन है जब  कोई कारखाना तथा अन्य कोई फैक्ट्री लगाई जाती है तो इसमें विशेष नक्षत्रों के अनुसार समय का चयन किया जाता है नीचे लिखे सभी मुहूर्त नक्षत्रों के अनुसार बताए गए हैं।

ये नियम थ्रेसर ,क्रेशर ,बॉयलर,आटा मील,दाल मील,मिक्सर प्लांट , बर्फ़ बनाने कि फैक्ट्री, भोजन से संबंधित निर्माण सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री ,था अन्य किसी प्रकार कि फैक्ट्रीयों के लिए सुनिश्चित किए गए हैं।

चंद्रमा विचार :- किसी भी कार्य को करने से पहले जातक कि नाम राशि से गिनने पर चंद्रमा चौथा छठा आठवां बारहवां नहीं होना चाहिए।

शुभ नक्षत्र :- रोहिणी, मघा,उत्तराफाल्गुनी, पूर्वाफाल्गुनी, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल,श्रवण,रेवती।

तिथि विचार :- फैक्ट्री कि शुरुआत करते समय रिक्ता तिथियां (चतुर्थी, नवमी, चतुर्दशी), क्षय तिथि एवं सावड़- सूतक नहीं होनी चाहिए।

निषेध दिवस :- श्राद्धपक्ष ,होलाष्ठ अवधि निषेध हैं।

धरती शयनावस्था विचार :- किसी भी कार्य स्थल के भुमि का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है इसलिए उस दिन भूमि कि  अवस्था का ध्यान रखें।

वार विचार :- सोमवार बुधवार बृहस्पतिवार शुक्रवार रविवार।

मांस विचार:- मल मास, अधिक मास, क्षयः मास का त्याग करें।

लग्न विचार :- स्थिर लग्न शुभ ।

गुरू,शुक्र अस्त नही होने चाहिए।

सूर्य नक्षत्र चक्र।

सूर्य संक्रांति दिन नक्षत्र से वर्तमान नक्षत्र दिन तक गिनने पर  

  •  1 से 4 नक्षत्र  तक शुभ फलदाई होता है ।
  •   5 से 6 नक्षत्र  तक  नुकसान दाई होता है ।
  • 7 से 8 नक्षत्र  तक  लाभदाई होता है।
  •  9 वांं नक्षत्र हानि प्रदान करता है ।
  • 10 से 14 नक्षत्र तक दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 15 से 19 नक्षत्रों तक शुभ फलदाई होते हैं ।
  • 20 से 21 वां नक्षत्र परेशानी पैदा करता है ।
  • 22 से 27 नक्षत्र  तक व्यवसाय मे बढ़ोत्तरी देता है।

इस मुहूर्त से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर दी गई है इसके अलावा अगर आप हमसे मुहूर्त दिखवाना चाहते है इस मुहुर्त कि दक्षिणा 251 / रुपए मात्र है। इसके लिए आप नीचे दिए गए फार्म को भरे अथवा हमें व्हाट्स एप पर मैसेज करें।

हमारा googal pay number 9541542696 । भुगतान करके हमें स्क्रीन शॉट जरूर भेजे।

मुहूर्त निकलवाने के लिए नामाकन करे-